RSS Cheif Mohan Bhagwat says Hindustan is Country of Hindus । वनइंडिया हिंदी

Views 79

RSS chief Mohan Bhagwat has said that 'Hindustan' is a country of Hindus, but this does not mean that people of other religions are not of the people. Addressing a conference of RSS volunteers going to college in Indore on Friday, Bhagwat said that Bhagwat said that Hindu means children of India mother. That is, the descendants of Indian ancestors, who live according to Indian culture. Bhagwat also said that the only government can not bring development, and there is a need to change its society.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि 'हिंदुस्तान' हिंदुओं का देश है, लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि दूसरे धर्मों के लोगों का नहीं है। शुक्रवार को इंदौर में कॉलेज जा रहे आरएसएस स्वयंसेवकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत ने कहा कि हिंदू का मतलब है भारत मां की संतानें। यानी भारतीय पूर्वजों के वे वंशज, जो भारतीय संस्कृति के अनुसार रहते हैं। भागवत ने यह भी कहा कि अकेला सरकार विकास नहीं ला सकती है, और इसकी समाज में बदलाव की जरूरत है।

Share This Video


Download

  
Report form