Virat Kohli has achieved big name in cricket that one wants in his life. When Virat Kohli's father passed away due to massive heart attack, he was playing a Ranji Trophy game for Delhi against Karnataka. Still the promising talent wanted to complete the game, as according to him, not doing so would have been a ‘sin’. Watch this video for more details.
दौलत और शौहरत की बुलंदी पर बैठे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज अपने खेल से साबित कर दिया है कि इंसान अपने दम पर दुनिया जीत सकता है, बशर्ते उसके इरादे नेक हों और वो उसकी मेहनत में जूनून हो।पत्रकार राजदीप सरदेसाई की किताब 'डेमॉक्रेसी इलेवन' में कोहली के जीवन का वो अंक प्रकाशित हुआ है, जिसके बारे में शायद काफी लोगों को पता नहीं होगा। विराट की उम्र उस वक़्त महज़ 18 साल थी जब उनकी पिता का देहांत हो गया था, और उनको ये खबर पता चली थी वो दिल्ली टीम की तरफ से खेल रहे थे| एक ओर जहां उनके पिता का शव घर पर रखा हुआ था और दूसरी तरफ वो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए खेल रहे थे, पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |