Dev Uthani Ekadashi or Prabodhini Ekadashi is the important Hindu festival which is celebrated to worship and please Lord Vishnu. This opens the shubh mahurats for weddings also known as unbujh wedding mahurat. There are some astro remedies also which we should do on this special day , if we facing some major issue in getting married or any other bad sign in your kundali. Check out the video to know more about the astro remedies to adopt on Dev Uthani Ekadashi for luck and prosperity.
अगर आपकी कुंडली में किसी प्रकार का दोष है जिसके कारण आपकी शादी और भाग्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और यदि आपके अनूकुल स्थितियाँ होते हुए भी आपकी शादी में समस्या पैदा हो रही है तो 31 अक्टूबर यानि की देवउठनी एकादशी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ये दिन चातुर्मास की समाप्ति का दिन है। अगर आज के दिन कुछ अचूक उपाय किये जायें तो शादी और भाग्य से जुड़ी बाधाएँ दूर होती है तो आइये जाने ये अचूक उपाय...