Yogi Adityanath's office gets a saffron touch | वनइंडिया हिंदी

Views 98

After saffron buses and electric poles in UP, chief minister’s office in Lucknow is now getting a touch of Yogi Adityanth’s favourite colour. Replacing the traditional white and blue, the Lal Bahadur Shastri Bhawan, known as the secretariat annexe building which houses the CM’s office as well as those of senior officials, is being painted in saffron colour. Watch this video for more details.

योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का भगवामय शुरू हो गया है। मंगलवार को लखनऊ स्थित उनके दफ्तर की इमारत का रंगरोगन जारी रहा। बाहरी दीवारों से लेकर छत पर केसरिया रंग दिखा। सीएम योगी का दफ्तर लाल बहादुर शास्त्री भवन में हैं, जिसे एनेक्सी कहा जाता है। सालों से सफेद रंग में नजर आ रहा एनेक्सी योगी काल में रंगीन हो गया है। भवन के बाहर की दीवारों पर केसरिया रंग से पुताई की जा रही है। छत और अंदर के कमरों में भी कुछ ऐसा ही आलम है। इतना ही नहीं, सीएम इस भवन में पांचवीं मंजिल पर बैठते हैं। उनके कमरे में कुर्सी पर केसरिया रंग का तौलिया लगाया गया है। जबिक मेजपोश और सोफा का रंग भी केसरिया जैसा है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS