SBI reduce interest rates on loans | वनइंडिया हिंदी

Views 168

State Bank of India has slashed benchmark lending rate by 0.05 per cent across maturities. The reduction in MCLR came after a gap of almost 10 months. The move by the SBI will trigger rate cut by other lenders. SBI said that the MCLR for one year has come down to 7.95 per cent from 8 per cent. The new rate would be effective from tomorrow. The MCLR on overnight borrowings has been reduced to 7.70 per cent from 7.75 per cent, while the lending rate for three-year tenure has been cut from 8.15 per cent to 8.10 per cent. Watch this video for more details.

देश की सबसे बड़ी बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत की खबर दी है। अग्रणी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दरों में कटौती की है। एसबीआई ने ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है। एसबीआई ने 10 महीनों के बाद ये राहत देते हुए लोगों को खुशखबरी दी है। अब अगर आपने एसबीआई से कोई भी लोन ले रखा है तो आपकी ईएमआई घट जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मानक ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की है। एसबीआई ने MCLR में 10 महीनों बाद कटौती कर लोगों पर पड़ने वाले ब्याज के बोझ को थोड़ा कम कर दिया है। एस फैसले से आपका ईएमआई कम हो जाएगा। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल के लोन के लिए अब MCLR 8 प्रतिशत से घटाकर 7.95 प्रतिशत हो गई है |एसबीआई ने MCLR में कटौती करते हुए 1 दिन के लोन के लिए इसे 7.75 प्रतिशत से घटाकर 7.70 प्रतिशत कर दिया है। वहीं तीन साल के कर्ज के लिए इसे 8.15 प्रतिशत से घटाकर 8.10 प्रतिशत कर दिया है। इस कटौती से आपके ऊपर पड़ने वाले ईएम आई के बोझ में थोड़ी राहत होगी। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Share This Video


Download

  
Report form