Partidar Leader in Gujarat Hardik Patel has spoke much against BJP in Gujarat. He claims that BJP can issue his doctored $ex CD to defame him. As the date of Gujarat Assembly elections is coming closer the politics of Gujarat is getting on peak. Hardik didn't stopped here, but he also claimed that most of the VVPAT machines which is to be used during elections will be fail. What else Hardik Patel said know in this video along wiht the allegations he puts on BJP.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे है, गुजरात में राजनीतिक उथल-पुथल ज़ोरों पर शुरू हो चली है. ताज़ा मामला पाटीदार समुदाय के नेता हार्दिक पटेल का है. दरअसल हार्दिक ने दावा किया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा हासिल करने के लिए बीजेपी फर्जी सेक्स सीडी जारी कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रच सकती है। इसके साथ ही पटेल ने ईवीएम मशीनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात चुनाव में खराब वीवीपीएटी मशीनों का इस्तेमाल किया जा सकता है।