Union Finance Minister Arun Jaitleysays the Congress has used “Lashkar-e-Toiba and terror groups” in its bid to defeat “one man” in the state in successive elections. Jaitley said that going by history of the Congress, “it would be clear that it fought three state elections against prime minister Narendra Modi using the CBI and government machinery, Lashkar-e-Toiba and terror groups. Watch this video for more details.
हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं और एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रही है। इस बार बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर हमले की कमान देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संभाल ली है। अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस गुजरात में समाज को जाति और संप्रदाय के आधार पर बांटना चाहती है, जोकि देशहित में नहीं है। कांग्रेस पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन का इस्तेमाल करती है। आपको बता दें कि अरुण जेटली गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रभारी भी हैं, उन्होंने कहा कि यह सबको पता है कि कांग्रेस ने एक व्यक्ति के खिलाफ तीन चुनाव लड़े जिसमे उसने सरकारी तंत्र, सीबीआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का इस्तेमाल किया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |