New Zealand cricketer Ross Taylor loves to indulge in banter with Virender Sehwag. This was highlighted by his Twitter exchanges with Virender Sehwag recently. Earlier,Taylor had replied to Sehwag's 'Darji' comment hilarious way. To everyone's surprise, Taylor's reply to Sehwag was in perfect Hindi. Continuing the banter with the former India opener, the New Zealander took to Instagram on Sunday to share a picture of him sitting in front of a shut tailor shop and captioned it,"@virendersehwag #Rajkot mein match k baad, #darji (Tailor) Ki dukaan band. Agli silai #Trivandrum mein hogi... Zaroor Aana. #India #IndvNZ."But Taylor wasn’t one to give up so soon. His unexpected reply not only levelled terms between the two but with the Instagram post on Sunday, he surely went a notch ahead. Your turn Virender Sehwag!
ट्विटर पर भी कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक-दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं । पहले सहवाग ने टेलर को 'दर्जी' बुलाया तो जवाब में टेलर ने भी हिंदी में ट्वीट कर सबको चौंका दिया। अब त्रिरुअनंतपुरम टी-20 से पहले इस कीवी खिलाड़ी ने फिर ट्विटर पर सहवाग को छोड़ दिया है। राजकोट में मैच जीतने के बाद सहवाग पर चुटकी लेते हुए टेलर ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की। रॉस टेलर ने एक दर्जी की दुकान के बाहर की फोटो डालते हुए लिखा 'वीरेंद्र सहवाग राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिरुअनंतपुरम में होगी, जरुर आना।' आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 मैक त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।