We use curry leaves in Kadhi, vegetables or in other foodto enhances food's taste, but have you ever used it for skin problem ? yes, Curry leaves contain medicinal properties such as antioxidants, antimicrobial, anti-diabetic, anti inflammatory and hepatoproteactive, which make our skin healthy, as well as remove problems such as acne, pimples, wrinkles etc. Check out this video to know about the benefits of curry leaves which can enhance your beauty.
कढ़ी में, सब्जी में या फिर बाकी किसी और खाने में करी पत्ता का इस्तेमाल तो हम सभी करते है पर क्या कभी इसका इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम के लिए किया है । करी पत्ते में ऐंटीऑक्सीडेंट, ऐंटीमाइक्रोबियल, एंटी डायबिटीक, एंटीइन्फ्लेमेटरी और हिपैटोप्रोटेक्टिव जैसे औषधीय गुणों होते है, जो हमारी स्किन को हेल्दी बनाने के साथ-साथ मुंहासे, झांइयां, दाग धब्बे जैसे प्रॉब्लम भी दूर करता हैं।साथ ही यह एक मॉश्चराइजर के रूप में भी काम में आता है। आइए जानते है करी पत्तों के फायदों के बारें में जो आपके सौंदर्य को बढ़ा सकता हैं ।