There is a serious error in the security system of Google Play Store. Passed on the Play Store There was a fake App of WhatsApp for many days. About 10 million people downloaded this app to their smartphone but Google ignored it. The special thing is that this fake app was also present on the Play Store in the name of the same developer, which is the real app for Whatsapp, under the name of the developer. First of all, the attention of a red user was noticed on this forgery. This user told that the person who downloaded it, this app has harmed him.
गूगल प्ले स्टोर की सिक्योरिटी सिस्टम में गंभीर चूक सामने आई है। प्ले स्टोर पर बीतें कई दिनों से WhatsApp का एक फर्जी ऐप मौजूद था। इस ऐप को करीब 10 लाख लोगों ने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया लेकिन गूगल का इस पर ध्यान नहीं गया। खास बात यह है कि ये फर्जी ऐप भी उसी डेवलपेर के नाम से प्ले स्टोर पर मौजूद था जिस डेवलपेर के नाम से WhatsApp का असली ऐप मौजूद है। इस फर्जीवाड़े पर सबसे पहले एक रेडिट यूजर का ध्यान गया. इस यूजर ने बताया कि जिसने भी इसे डाउनलोड किया, इस ऐप ने उसे नुकसान पहुंचाया है।