PM Modi and Amit Shah are trying their luck in the 13th Assembly elections in Himachal Pradesh for bringing BJP to power. Dhumal was added to the Modi wave. But in the mountains, neither Modi wave is seen nor the voter's mind in favor of the BJP. This is the reason why in the state so far, before the voting, the atmosphere has not been so successful that the BJP can easily get over power
हिमाचल प्रदेश की तेरहवीं विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता में लाने के लिये पीएम मोदी और अमित शाह जीतोड़ कोशिशों में जुटे हैं। मोदी लहर कुछ मद्धम हुई तो इसमें धूमल को भी जोड़ दिया गया। लेकिन पहाड़ में फिर भी न तो मोदी लहर दिख रही है, न ही भाजपा के पक्ष में वोटर का मन। यही वजह है कि प्रदेश में अभी तक यानि मतदान से पहले महौल ऐसा नहीं बन पाया है कि भाजपा आसानी से सत्ता पर काबिज हो जाये