Ryan International School, the CBI has detained the student of class 11 in the case of Pradyuman. The CBI claims that this student has killed Pradyuman. The CBI has presented many facts to prove its point of view. Let us tell you that earlier the conductor of the school bus was accused for the Pradyumna case. Even the conductor confessed his fault. Let's know about the six reasons why the CBI has not made the bus conductor but the 11th student has made the accused.
रायन इंटरनेशनल स्कूल में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सीबीआई ने 11वीं कक्षा के छात्र को हिरासत में लिया है। सीबीआई का दावा है कि इसी छात्र ने प्रद्युम्न की हत्या की है। सीबीआई ने अपनी बात को पुख्ता साबित करने के लिए कई तथ्य पेश किए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले स्कूल बस के कंडक्टर को प्रद्युम्न की हत्या के लिए आरोपी बनाया गया था। यहां तक कि कंडक्टर ने अपना गुनाह भी कबूल किया था। आइए जानते हैं उन 6 वजहों के बारे में, जिनके चलते सीबीआई ने बस कंडक्टर नहीं, बल्कि 11वीं के इस छात्र को बनाया है आरोपी।