Ajinkya Rahane makes new record, by leaving Sachin - Gavaskar Behind | वनइंडिया हिंदी

Views 126

Cricketer Ajinkya Rahane is all set to make new record today by playing match from the Mumbai's team. Previously Rahane has made several record and this time also he will be making a great record by being part of Mumbai's team in its 500th match. Whereas Rahane is the only player who witnessed the 500th match Indian cricket team as well as now he is to witness 500th match of Mumbai's team. Know more about the amazing record of Ajinkya Rahane.

देश के दिग्गज खिलाड़ियों में गिने जानें वाले सचिन और सुनील गावस्कार ने अपने क्रिकेट के सफ़र में कई ख़ास रिकार्ड्स बनाए है. लेकिन इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड युवा खिलाड़ी अजिंक्ये रहाणे तोड़कर इन्हें पीछे छोड़ने को तैयार है आज रहाणे एक ख़ास रिकॉर्ड बनाने जा रहे है. दरअसल आज रहाणे मुंबई की टीम की ओर से मैच खेलने उतरे हैं ख़ास बात यह है कि मुंबई की टीम आज मैदान पर उतरते ही 500 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लेगी और इस टीम का हिस्सा राहणे भी होंगे। ऐसे में, रहाणे पहले ऐसे क्रिकेटर बनने जा रहे हैं, जिनके नाम टीम इंडिया के 500वें मैच का हिस्सा होने के साथ-साथ मुंबई की टीम के 500वां मैच का हिस्सा होने का रिकॉर्ड भी बन गया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS