Gujarat Assembly Elections: The enthusiasm of the Gujarat assembly elections is on full swing. There is less time left for less than 20 days in the Gujarat assembly elections. Both the BJP and the Congress have stuck their full strength in this election. Keeping an eye on the Gujarat elections, the Opinion Poll is done. This election is very important for both the BJP, sitting in power for 22 years and for the Congress, who is constantly trying to return to Gujarat. There has been speculation about who Patel is with in Gujarat for some time now. Patel's attitude has also surfaced in the survey.
गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर है। गुजरात विधानसभा चुनाव में अब 20 दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक कर रख दी है। गुजरात चुनावों को ध्यान में रखते हुए ओपनियन पोल किया है। 22 सालों से सत्ता में बैठी भाजपा और लगातार गुजरात में वापसी की कोशिश कर रही कांग्रेस, दोनों के ही लिए ये चुनाव बेहद अहम है। पिछले कुछ समय से गुजरात में पटेल किसके साथ हैं, इसको लेकर कयासबाजी हो रही है। सर्वे में पटेलों का रूख भी सामने आया है।