दिनभर की बड़ी ख़बरें: DTDC bus free during ODD EVEN | GST reduces on some items | वनइंडिया हिंदी

Views 28

Several major decisions have been taken in the GST Council meeting in Guwahati. In the meeting held on Friday, it has been decided that now there will be a total of 50 products in the 28% slab. The Kejriwal government took a major decision on the implementation of pollution control in Delhi. Passengers can freely travel in buses of DTC during the journey of Odd-Ivan. The Kejriwal government has once again applied the observer to rid Delhi of the poisonous gas in the lagoon of pollution, on which the NGT has now questioned on what basis to bring an observer The decision has been taken.

वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: गुवाहाटी में चल रही GST काउंसिल की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. शुक्रवार को हुई इस बैठक में फैसला हुआ है कि अब 28% स्लैब में कुल 50 ही प्रोडक्ट रहेंगे । दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लागू ऑड-इवन फैसले पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया. ऑड-इवन चलने के दौरान मुसाफिर डीटीसी की बसों में फ्री सफर कर सकते हैं. प्रदूषण के आगोश में समाए नई दिल्ली को जहरीली गैस से मुक्त करने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर से ऑड-ईवन को लागू कर दिया है, जिस पर अब उनसे एनजीटी ने सवाल किया है कि किस आधार पर ऑड-ईवन को लाने का फैसला लिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form