US President Donald Trump praises PM Modi. Trump has hailed Prime Minister Narendra Modi saying he has worked to bring people together.Addressing at the Asia-Pacific Economic Co-operation summit in Vietnam, today Mr. Trump said India has achieved astounding growth since it opened its economy. He said India is a country of 125 million people and is the World’s largest democracy. The US president said Mr. Modi has worked to bring people of this vast country together. Watch this video for more details.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम में दिए अपने भाषण में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की । डोनाल्ड ट्रंप ने दा नांग में एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग फोरम के आर्थिक नेताओं की बैठक में प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को एक साथ लाने की दिशा में काम किया है और उनके नेतृत्व में भारत ने शानदार ग्रोथ हासिल की है। ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत ही सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो