Congress vice-president Rahul Gandhi visited Akshardham Temple in Gandhinagar before starting his Navsarjan Yatra in north Gujarat. Gandhi is scheduled to meet and address issues of farmers, youth, traders, women and unemployment. While speaking at a meeting the Congress vice-president had targeted PM Modi on various issues. Attack on the central government, Rahul said: “India doesn’t need Gabbar Singh Tax but simple tax. Though they have changed the slabs there is still need for structural change.” Watch this video for more details.
देश में GST लागू होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष आमने सामने है। GST काउंसिल की 23वीं बैठक के बाद 211 चीजों पर घटे दरों के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हैं । 3 दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल ने कहा कि GST घटाया अच्छी बात है लेकिन हमें गब्बर सिंह टैक्स नहीं चाहिए, GST गब्बर सिंह टैक्स है। आपको बता दें की राहुल ने गुजरात पहुंचने पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस तरह का टैक्स नहीं चाहिए | पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |