A colossal business empire, worth an estimated Rs 2,100 crore and spread over 800 acres, has come to a virtual standstill. Its manufacturing plants — for aloe vera products, bottled water, car batteries, confectionery, oil-seed expellers, and atta are shut down. The nearby newspaper office, resort, shopping mall, cinema, petrol pump, restaurant, and hotel are all closed. The streets, too, are empty. Watch this video for more details.
हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा की 800 एकड़ की जमीन पर फैले 21,00 करोड़ के साम्राज्य का गुरमीत राम रहीम सिंह इकलौता मालिक था। लेकिन 25 अगस्त के बाद से ये अरबों की संपत्ति और जमीन अब अपनी आखिरी दिन गिन रही हैं । दो साध्वियों से यौन शोषण के आरोप में राम रहीम जेल में 20 साल की सजा काट रहा है। उसके जेल जाने के लगभग ढाई महीने बाद राम रहीम का ये फलता-फूलता साम्राज्य एकदम वीरान हो गया है। अब डेरे में कोई नही दिखता ना ही वहां कोई सामान खरीदने आता हैं | पूरी खबर के लिए देखें ये वीडियो