Pradyuman Case: CBI को जांच के पहले हफ्ते में ही हो गया था आरोपी छात्र पर शक । वनइंडिया हिंदी

Views 74

After the case of Masum Pradyumna has emerged in Riyan International School, after this there is a new revelations after this one. Earlier, when the Haryana Police claimed that the bus conductor was accused as the accused, the CBI has now opened the poll for this claim of Haryana Police and he has accused the student studying in the school for the murder. Believe on the theory of CBI, the students studying in class 11th in the school only have killed Pradyumna. Now it is also revealed that within six days when CBI came to investigate the matter, the CBI had been suspected of who was guilty of Pradyumna

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में जिस तरह से मासूम प्रद्युम्न का मामला सामने आया है , उसके बाद इस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे है। पहले जहां हरियाणा पुलिस ने बस कंडक्टर को आरोपी बताते हुए इस मामले को सुलझाने का दावा किया था तो अब सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के इस दावे की पोल खोल दी है और उसने स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को इस हत्या का आरोपी ठहराया है। सीबीआई की थ्योरी पर विश्वास करें तो स्कूल में ही कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्र ने ही प्रद्युम्न की हत्या की है। अब यह बात भी सामने आ रही है कि इस मामले की जांच जब सीबीआई के पास आई तो महज छह दिन के भीतर ही सीबीआई को इस बात का शक हो गया था कि प्रद्युम्न का दोषी कौन है

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS