13th November 2014, this was the year when Rohit Sharma made unexpected record in his ODI career. He while playing against Sri lanka made 264 runs in the match on this very day only. By making such a big score Rohit broke Master Blaster Sachin Tendulkar and Virender Sehwag's record in ODI. Till date no cricketer finds way to break this record of Rohit Sharma. Soon the test match against Sri Lanka is to be played in Eden Garden, in such moment Rohit Sharma might get nostalgic by remembering this day. Know more in this video.
रोहित शर्मा हिटमैने के नाम से ख़ास तौर पर जानें जाते है. अपने मैच और रिकार्ड्स को लेकर शर्मा जी कई बार सुर्खियाँ बटोर चुके हैं. लेकिन आज आप जानेंगे एक ऐसे लम्हे के बारे में जिसे रोहित शर्मा कभी भी भूल नहीं सकते. दरअसल आज ही के दिन साल 2014 में रोहित शर्मा ने अपने नाम एक ख़ास रिकॉर्ड बनाया था. यह रिकॉर्ड था एक दिवसीय मैच में 264 रन बनाने का. इस रिकॉर्ड को बनते ही रोहित ने सचिन और वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया था. जानें इस रिकॉर्ड की ख़ास बातें.