Prime Minister Narendra Modi has arrived in the Philippines to attend the ASEAN conference. He also met the US President Donald Trump. But in the meantime PM Modi has made this tour special by meeting another person. A special institution in PM Manila reached the Mahavir Philippine Foundation. This institution provides prostatic limbs to people with disabilities. Here he talks to a 9-year-old Philippine child, Carlo Miguel Silvano. Let's know what exactly the PM Modi met this 9-year-old child
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए फिलीपींस पहुंचे हुए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनकी मुलाकात हुई. लेकिन इस बीच में पीएम मोदी ने एक और शख्स से मुलाकात कर इस दौरे को खास बना दिया है. पीएम मनीला में एक खास संस्था महावीर फिलीपीन फाउंडेशन पहुंचे. ये संस्था अपंग लोगों को प्रोस्थेटिक अंग दिलवाती है. यहां उन्होंने 9 साल के एक फिलीपीनी बच्चे कार्लो मिगेल सिलवानो से बातचीत की. आइए जानते है कि आखिर क्यूं पीएम मोदी ने इस 9 साल के बच्चे से मुलाकात की