An Assistant Sub-Inspector gets massage done by a woman home guard in Telangana's Jogulamba Gadwal. ASI was placed under suspension for his misconduct.Hasan, an ASI of armed reserve constabulary of Telangana was caught taking a massage from a woman home guard in Jogulamba of Gadwal district. A video of the act reportedly went viral on November 5. Following the incident, Rachakonda police ordered an inquiry into the incident. Watch this video for more details.
तेलंगाना में महिला होमगार्ड सिपाही से मसाज करवाने वाले ASI को निलंबित कर दिया गया है। तेलंगाना पुलिस विभाग द्वारा यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक द्वारा मसाज करवाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। इन्टरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक ASI महिला होमगार्ड से पीठ की मसाज करते हुए नजर आ रहा है। वायरल हो रहा वीडियो तेलंगाना के जोगुलाम्बा गडवाल जिले का बताया जा रहा है, देखें वीडियो |