Padmavati फिल्म पर बढ़ता विवाद, राजस्थान महिला आयोग ने लिखी सेंसर बोर्ड को चिट्ठी । वनइंडिया हिंदी

Views 148

Protest against the film of Padmavati is continuously increasing. Only 15 days remain in the release of the film and the performance against it is increasing day by day. There is a conflict in the whole of the country not just in Rajasthan but throughout the country. In this order, the state women commission in Rajasthan has now written a letter to the censor board. Commission President Suman Sharma has requested the Board to have an agreement with the society that has been protesting before giving the certificate to the society. Also reconsider it

पद्मावती फिल्म के खिलााफ विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है । फिल्म की रिलीज में केवल 15 दिन बचे हैं और दिनोंदिन इसके खिलाफ प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म को लेकर सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में विरोध चल रहा है। इसी क्रम में अब राजस्थान में राज्य महिला आयोग ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखी है। आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने बोर्ड से गुजारिश की है कि फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले आंदोलन कर रहे समाज से सहमति बनाई जाए। साथ ही इस पर पुनर्विचार किया जाए

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS