Instagram tricks : इंस्टाग्राम अकाउंट से कैसे हाईड करें टैग की हुई फोटोज?

Gizbot 2017-11-17

Views 13

अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से उन फोटो को कैसे हटाएं जिन पर आप टैग हैं, साथ ही इन फोटो हाईड करने के बाद वापस अकाउंट में भी लाया जा सकता है. आज के वीडियो में हमने इन्स्टाग्राम की यह छोटी सी ट्रिक देखी, जिससे जरूरत पड़ने पर इन तस्वीरों को हटाया भी जा सकता है और वापस भी लाया जा सकता है. यदि आप नहीं चाहते हैं कि आप अपने फ्रेंड्स या फॉलोअर द्वारा टैग की गई फोटो को अपने प्रोफाइल में जाकर देखें, तो इस ट्रिक का इस्तेमॉल आप कर सकते हैं. याद रखें कि एक बार फोटो हटाने के बाद उसे वापस अकाउंट में लाया भी जा सकता है.

Share This Video


Download

  
Report form