India - China border hits with earthquake of magnitude 6.4 in the early morning. Till now there is no report of any casualties. As per the reports earthquake took place in early morning. The center of earthquake was located 10kms under the ground. Whereas the closest towns of India side in the remote, are the mountainous areas of Arunachal Pradesh. To know all the details yet received of this natural disaster, check out this video and further updates are being awaited about this calamity.
भारत-चीन बॉर्डर पर भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए. यह घटना तड़के 4 बजे की है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैगनीटयूड आंकी गई. इस घटना से अबतक जानमाल के नुकसान की कोई ख़बर नहीं आई है, हालांकि अभी अन्य अपडेट का इंतज़ार किया जा रहा है. भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे पाया गया. आपको याद हो अभी एक सप्ताह पहले ही ईरान-ईराक में भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी. इस घटना में हज़ारों लोग घायल हो गए थे वहीं 530 लोगों के मरने की ख़बर थी. इस ख़बर को और विस्तार से जानें इस वीडियो में.