India vs Sri Lanka 1st Test: Ashish Nehra happy with Team India's bad performance | वनइंडिया हिंदी

Views 0


Ashish Nehra reacts over the 1st test match between India and Sri Lanka. He said the test match between India and Sri Lanka played in Eden Garden will be helpful for Indian players specially the batsman to prepare them self the upcoming matches with South Africa. The pitch of Eden garden is helping Indian players to get use to with such grounds. Team India after playing the test, ODI and T20 series with Sri Lanka will be going on South Africa's visit. What Ashish Nehra has said about team India, find out in this video.

आशीष नेहरा ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. भारत बनाम श्रीलंका के बीच हो रहे पहले टेस्ट मैच को लेकर आशीष नेहरा ने कहा कि टीम इंडिया इस मैच के साथ ही अभ्यास हो रहा है. गौतलब है कि भारतीय टीम श्रीलंका के साथ मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है. ऐसे में नेहरा का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका की पिच जिस तरह की है उसे देखते हुए लगता है कि श्रीलंका के साथ होने वाला यह टेस्ट मैच बेहतर है और टीम के बल्लेबाजों को मौका मिल रहा है कि वे घसियाली पिच के लिए अभ्यास करें, जाने क्या है पूरा मामला.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS