The mother of Indian girl child Sherin Mathews found dead in a culvert in Dallas has been arrested and charged with child abandonment, with police alleging that the Indian-American couple left the girl child in the kitchen alone and went out for dinner.Sini Ann Mathews and husband went out for dinner with their 3-year-old biological daughter October 6, the night before Sherin was reported missing by her adoptive father. Watch this video for more details.
भारतीय बच्ची शेरिन की मौत के मामले में उसकी मां सिनी को को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें की भारतीय बच्ची का शव बीते महीने घर के पास स्थित एक नाले से मिला था। आपको बता दें की बच्ची की मां 35 वर्षीय सिनी भारतीय मूल की अमरीकन नर्स हैं, उन्हें गिरफ्तार करने के बाद रिचर्डसन पोलिस स्टेशन ले जाया गया। खबर के अनुसार बच्ची को तीन महीने पहले उसके माता-पिता रात में घर पर अकेला छोड़ कर पार्टी में गए थे। इस मामले में बच्ची के माता-पिता ने पुलिस में शिकायत की थी कि बच्ची घर के बाहर से गयाब हो गई है। पूरी जानकरी के लिए देखें ये वीडियो |