Virat Kohli-led Indian cricket team finds itself in a good position against Sri Lanka on the final day of the first Test in Kolkata. Kohli slammed his 50th international century as the hosts set Sri Lanka a target of 231. Can India continue their winning momentum or will Sri Lanka secure their first ever Test win in India? KL Rahul fell to Suranga Lakmal early on Day 5. The Karnataka lad scored 79.
कोहली के साथ मोहम्मद शमी 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।,,29 वर्षीय कोहली ने सुरंगा लकमल द्वारा किए पारी के 89वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जमाया। उन्होंने 119 गेंदों में 12 चौको और दो छक्के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने तीसरा शतक ठोका। विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50वां शतक पूरा किया। बतौर कप्तान कोहली ने 11वां शतक जमाया। विराट कोहली (104*) के धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने सोमवार को पहले टेस्ट के पांचवें दिन श्रीलंका के सामने 231 रन का लक्ष्य रखा है।,विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने 88.4 ओवर में 8 विकेट पर 352 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की।