India Vs Sri Lanka 1st Test : Bhuvneshwar Kumar becomes Player of the Match | वनइंडिया हिंदी

Views 9

Bhuvneshwar Kumar is the Player of the Match for his match haul of eight wickets. "Frankly speaking, it was tougher to bowl in the second innings as the surface was a lot drier," he says. "But the ball was reversing, so that helped. When I made my debut, I was totally dependent on swing. International circuit tells you what you need to improve on. I worked hard on my fitness and that is paying off. We believed we could win. Virat said 'Imagine we're in this situation overseas. If we get two-three wickets early, it won't be easy for them.


भारत बनाम श्री लंका पहले टेस्ट मैच में भुवनेश्वेर कुमार ने मैन ऑफ़ दी मैच का अवार्ड जीता | टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला गया बेहद रोमांचक पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने अंतिम दिन स्टंप्स तक 26.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए है। दासुन शनाका 6* और रंगना हेराथ 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। टीम इंडिया को अब जीत के लिए 3 विकेट और चाहिए।,कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को भुवी ने पहले ही ओवर में जोरदार झटका दिया। उन्होंने ओपनर सदीरा समरविक्रमा को क्लीन बोल्ड किया। यह भुवी का टेस्ट क्रिकेट में 50वां शिकार भी रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS