Riversong Wave BP smart band : अनबॉक्सिंग और फर्स्ट इम्प्रैशन
टेक ब्रांड Riversong ने अपना नया फिटनेस बैंड पेश किया है, इसका नाम है वेवबीपी स्मार्ट बैंड. इस बैंड से आप अपनी फिटनेस को ट्रैक कर सकते हैं और फिटनेस पर ध्यान भी दे सकते हैं. इस बैंड की मदद से आप अपनी नींद को भी ट्रैक कर सकते हैं. इस फोन को भारत में अमेज़न के जरिए खरीदा जा सकता है, नीचे दिए गए लिंक पर आप इसे खरीद सकते हैं.