Pradyuman Case: Suspect Ashok gets bail । वनइंडिया हिंदी

Views 311

The Pradyuman Case's suspect conductor Ashok gets bail from the court. Court gave bail to Ashok by saying CBI has not given us any of the proof against Ashok. It the matter of someone's life. Hence Ashok has been given bail by the court. On the other hand recently we got to hear the audio clip of Ashok's uncle and the suspect of class 11th student. Now the question is still unsolved who is the suspect of Pradyuman case and how CBI and police investigation is different from each other, to know more watch video.

प्रद्युम्न मामले में अबतक आरोपी बताए जा रहे कंडक्टर अशोक को जमानत मिल गई है. इस मामले में अशोक को कोर्ट ने यह कहकर जमानत दी है कि यह किसी की ज़िन्दगी और मौत का सवाल है. सीबीआई ने अबतक अशोक के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं दिए हैं, ऐसे में यह कतई नहीं माना जा सकता है कि प्रद्युम्न मामले में अशोक ही दोषी है. इसके अलावा कोर्ट ने सीबीआई को फटकार भी लगाईं है. आपको याद हो बीते 8 सितम्बर को प्रद्युम्न गंभीर अवस्था में अपने स्कूल के टॉयलेट में मिला था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने 12 घंटे के भीरत अशोक को मामले का दोषी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया था.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS