Retired IAS officer B B Mohanty, absconding ever since he was accused of rape, surrendered in Jaipur. Mohanty surrendered in the office of Additional Commissioner of Police . He was produced in court today which remanded him to two-day police custody. A 23-year-old IAS aspirant had accused Mohanty of repeated sexual assault on false promises of helping her clear the IAS examination and eventually marrying her. Watch this video for more details.
छात्रा से बलात्कार के मामले में कई सालों से फरार चल रहे आईएएस अधिकारी बीबी मोहंती ने जयपुर एसपी के कार्यालय में सरेंडर कर दिया। बीबी मोहंती को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहंती से ये पूछे जाने पर कि वो इतने समय से कहां था, क्यों भागा और उसने क्यों ये अपराध किया, सवालों पर वो चुप्पी साधे हुए है. मोहंती बार-बार बस यही कह रहा है कि उसके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं बचे थे इसलिए वो वापिस आया है.| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |