Tej Pratap Yadav ने Sushil Modi को दी घर में घुस कर मारने की धमकी । वनइंडिया हिंदी

Views 67

Lalu Yadav's son Tej Pratap Yadav has given a controversial statement. Because of which politics has been heated. In fact, Tej Pratap Yadav threatened to harm Bihar's Deputy Chief Minister Sushil Modi in the house while addressing a rally in Aurangabad in Bihar. "We will go to the marriage of his son Utkarsh and open his lie between the people and we will do politics there too," Tej Pratap threatening Sushil Modi. The marriage of Sushil Modi's son, Utkarsh Modi, will be held on December 3, Patna Have to be in Meanwhile, Tej Pratap Yadav has threatened Sushil Modi directly.

लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने एक विवादित बयान दिया है । जिसके चलते राजनीति गरमा गई है। दरअसल तेजप्रताप यादव ने बिहार के औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को घर में घुसकर मारने की धमकी दे दी. तेजप्रताप ने सुशील मोदी को धमकी देते हुए कहा, ‘’हम उनके बेटे उत्कर्ष की शादी में जाएंगे तो वहीं जनता के बीच में पोल खोल देंगे, हम वहां भी राजनीति करेंगे.’’ सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी तीन दिसंबर को पटना में होनी है. और इस बीच तेजप्रताप यादव ने सीधे तौर पर सुशील मोदी को धमकी दी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS