Rahul Gandhi has a tweet on Twitter Through this tweet, Rahul has targeted PM Modi. Prior to the 26/11 Mumbai attacks, Master Vice President Rahul Gandhi has targeted Prime Minister Modi for the release of Mastermind and Lashkar-e-Taiba co-founder Hafiz Saeed. Rahul Gandhi while targeting the Twitter said that it was not useful to embrace Narendra Bhai's trump. Let us tell you that the US President gave a clean chit in the case of Lashkar funding to the Pakistan army. Which is considered to be a major setback for India.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। 26/11 मुंबई हमलों की बरसी से पहले मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के सह संस्थापक हाफिज सईद की रिहाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्विटर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र भाई का ट्रंप को गले लगाना काम नहीं आया। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान सेना को लश्कर फंडिंग करने के मामले में क्लीन चिट दी थी। जो कि भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।