Conflicts in Congress are not ending. In the Gujarat elections, after the BJP's share of ticket distribution, the Congress has started boasting. The party had issued the third list with 76 candidates, after which the workers started commotion. Activists have strongly opposed the ticket given to Arvind Singh Chauhan from Amraiwadi seat in Ahmedabad. At the same time, party workers also protested against the Congress office and fiercely raged.
कांग्रेस में आपसी कलह ही खत्म नहीं हो रही है। गुजरात चुनाव में टिकटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस में भी घमासान शुरू हो गया है. पार्टी की ओर से 76 उम्मीदवारों के साथ तीसरी लिस्ट जारी की थी, इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद की अमरायवाड़ी सीटे से अरविंद सिंह चौहान को टिकट दिये जाने पर कड़ा विरोध जताया है । साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध के साथ साथ कांग्रेस के कार्यालय पर भी तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया ।