There has been an embarrassing incident from Delhi where in the case of raping and then killing a three-and-a-half-year-old child, the relative has been punished for spending his whole life in jail. The Delhi High Court considers it a violent sexual attack and retains the life sentence of the guilty. Let us tell you that in this case, the police had also presented a video recording in the court, in view of which the guilty was given a strict punishment.Watch this video for more details.
दिल्ली से एक शर्मनाक घटना सामने आई हैं जहाँ महज साढ़े तीन साल की बच्ची का रेप करने और फिर उसकी हत्या करने के मामले में रिश्तेदार को अपनी पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे बिताने की सजा दी गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इसे वायलेंट सेक्शुअल अटैक मानते हुए दोषी की उम्रकैद की सजा को बरकरार रखा है। आपको बता दें की रेप और हत्या के इस मामले में पुलिस ने कोर्ट में एक वीडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की थी, जिसके देखते हुए दोषी को सख्त से सख्त सजा दी है। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |