हिन्दु शास्त्र में घर बनाना एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कारेय होता है क्योंकि हिन्दु शास्त्र में घर बनाते समय कोण, दिशा जैसे कई तरह की बातों का ख्याल रखा जाता है । ऐसा माना जाता है कि सही दिशा और सही तरह से बने घर में सुख-शांति बनी रहती है । लेकिन कई बार जगह की कमी के कारण घर त्रिकोण आकार में बन जाता है, जिसे शुभ नहीं माना जाता । ऐसे घर में हमेशा कोई न कोई समस्या उत्पन्न रहती है । इसलिए आइए ज्योतिष आचार्य अजय द्विवेदी से जानते है कि त्रिकोण आकार वाले घर के लिए कौन से उपाय करना चाहिए , जिससे उसके दोष का निवारण हो सके..