Ivanka Trump co-hosted the Global Entrepreneurship Summit in Hyderabad, alongside PM Narendra Modi, where she aimed to highlight the importance of entrepreneurial women in global businesses. For her official meeting with PM Modi Trump wore a multicolored jacquard midi dress decorated with pink and yellow flowers. The pleated dress, which retails for $3,550 Watch this video for more details.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इवांका ने भी मुलाकात की। इवांका के लिए पीएम ने खास डिनर का भी प्रबंध किया था। आपको बता दें की इवांका ने कार्यक्रम में हरे रंग की ड्रेस पहनी थी। ये ड्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही। इवांका के इस लुक की तारीफ कई लोगों ने की। तो कई लोगों ने कहा कि ये किस प्रकार के कपड़े हैं। पर क्या आपको पता हैं की इवांका ट्रंप की इस ड्रेस की कीमत कितनी आधिक हैं | आपको बता दें की इस ड्रेस की कीमत 2 लख से भी ज्यादा हैं |