For the first time in the history of Varanasi, women wrestlers’ participated wrestling competition held on the Ganga river banks of Assi Ghat. The Sankat Mochan Foundation organizes wrestling competition every year, but its first time ever women wrestle on Assi Ghat. Watch this video for more details.
एक अनोखा नजारा बनारस के अस्सी घाट पर देखने को मिला, जहां आमिर खान की फिल्म दंगल की तर्ज पर पहली बार महिला पहलवान अखाड़े में उतरीं. दिलचस्प बात तो ये है कि यहां सिर्फ महिलाओं के बीच दो-दो हाथ नहीं हुआ, बल्कि महिला पहलवानों ने पुरुष पहलवानों के पसीने भी निकल दिए | आपको बता दें कि संकट मोचन फाउंडेशन हर साल यहां कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करता है, लेकिन इस बात फाउंडेशन ने महिलाओं को बढ़ावा देते हुए मैदान में उतारा | देखें वीडियो |