Meet one-year-old Karnataka boy whose friends are monkeys. a one-and-a-half-year-old boy has befriended monkeys and feeds them regularly in Hubli. Yes, this 18-month old kid has not only befriended these monkeys but is also woken up by them every morning. The incident was reported from Karnataka’s Hubli. Watch this video for more details.
कर्नाटक के हुबली में डेढ़ साल के बच्चे ने बंदरों से घनिष्ट मित्रता कर ली है. आपको बता दें की ये बच्चा इन बंदरों को रोज़ाना खाना खिलाता है. वो पूरे दिन उनके ही साथ रहता है. उन्हीं के साथ खेलता है | बच्चे के परिवार की मानें तो हर रोज़ सुबह छह बजे बंदर ही बच्चे को नींद से जगाते हैं. इसके बाद ये बंदर बच्चे के साथ खेलते हैं. बदले में बच्चा उन्हें खाना खिलाता है. बच्चे के साथ खेलने और खाने के बाद बंदर वहां से चले जाते हैं. देखें बच्चे और बंदरो की अनोखी दोस्ती का ये वीडियो |