The Committee of Administrators has approved a pay hike for Team India cricketers after a meeting with skipper Virat Kohli, MS Dhoni and Ravi Shastri in New Delhi . The details of the increase in pay will soon be worked out and it is likely the COA will meet the players before they depart for their tour of South Africa late. Vinod Rai said his committee has found a common ground with the players in a path-breaking initiative. Watch this video for more details.
CoA ने बुधवार को नई दिल्ली में कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रवि शास्त्री से मीटिंग हुई, जिसमें भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी बढ़ाने पर सहमती बन गई हैं । आपको बता दें की कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से टीम इंडिया की सैलरी बढ़ाने की मांग की थी। इस मीटिंग में यह तय हो गया है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ेगी, लेकिन किस क्रिकेटर्स की कितनी सैलरी बढ़ेगी है इसका फैसला CoA और टीम इंडिया के मैंबर्स से मुलाकात के बाद पहले तय हो जाएगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |