Lightweight apps to save your data storage and battery (Hindi)

Gizbot 2017-12-02

Views 94

यदि आप उन यूज़र्स में से हैं जो फोन की कम स्टोरेज को लेकर परेशान रहते हैं या फिर आपके फोन में बार बार मैमोरी फुल का मैसेज आता रहता है तो आज का वीडियो खास आपके लिए है. आज के इस वीडियो में हम बात करने वाले हैं उन पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स की जो न केवल कम साइज़ में आपके लिए उपलब्ध हैं बल्कि यह फोन में कम डाटा के साथ ही बैटरी भी कम खर्च करती हैं. यह हैं लीटर वर्जन ऐप्स जिनसे आप फोन की स्टोरेज को बचा सकते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form