A video of Mathura has spread sensation. This video of Dharmanagari Vrindavan on social media is telling that even though there is a ban, meat is being sold.
मथुरा। मथुरा के एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है। सोशल मीडियो पर धर्मनगरी वृंदावन का ये वीडियो बता रहा है कि यहां बैन होने के बावजूद मांस की बिक्री हो रही है। गुरुवार से एक वीडियो वायरल है, इस पर संत समाज में आक्रोश देखने को भी मिल रहा है। बता दें कि लंबे समय से संत समाज यहां पुलिस के खिलाफ कई अंदोलन चला रहा है, 1956 से वृंदावन गेट अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते कई प्रकार के विशेषाधिकार प्राप्त कर चुका है। जिसके चलते यहां मांस बिक्री पर भी बैन है लेकिन इस वीडियो ने संत समाज की चिंताएं बढ़ा दी हैं। संत समाज का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ही ऐसा हो रहा है। स्थानीय लोगों की इस वीडियो पर आक्रमक प्रतिक्रिया है, वहीं संत समाज इस पर आंदोलन करने की भी धमकी दे रहा है।