Virat Kohli has slammed a ton in all the three matches in this series. Take a bow! Gets there with a rather easy single to midwicket. This is his quickest and 20th ton. The fans have enjoyed this ton, which is first at the Kotla. Murali Vijay scored his 11th century while Virat Kohli slammed his 20th ton as India punished Sri Lanka at the Feroz Shah Kotla.Earlier, the Indian skipper became the fourth-fastest Indian to reach 5000 runs in Tests.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 269 रन बना लिए हैं। फिलहाल मुरली विजय (107) और विराट कोहली (101) बैटिंग कर रहे हैं। दोनों बैट्समैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 170* से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। इससे पहले मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग को चुना।इस इनिंग के दौरान 25वां रन बनाते ही विराट ने टेस्ट करियर में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले 11वें इंडियन बने।