India vs SL 3rd Test Day 4 HIGHLIGHTS : Virat Kohli on course for record series win | वनइंडिया हिंदी

Views 20

Fifties from Shikhar Dhawan, Virat Kohli and Rohit Sharma helped Indian cricket team set a target of 410 against Sri Lanka. Ravindra Jadeja picked up two quick wickets before the close as Virat Kohli’s side stayed on course for a record equalling ninth consecutive series win.

410 रन का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी श्रीलंका टीम को भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने पहला झटका दिया है. उन्होंने ओपनर सादिरा समाराविक्रमा को पांच रन के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया.जब वह आउट हुए तब श्रीलंका का स्कोर 14 रन था. भारत ने पांच विकेट पर 246 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. भारत के लिए इस पारी में शिखर धवन ने 67, विराट कोहली ने 50, चेतेश्वर पुजारा ने 49 और रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन का सहयोग दिया. भारत ने श्रीलंका को 410 रन बनाकर मैच जीतने का लक्ष्य दिया है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS