Kolkata: Departmental inquiry initiated against ASI after video of dance goes viral

Morning News New 2017-12-05

Views 7

कोलकाता में सब-इंस्पेक्टर का थाने में डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस अधिकारी ड्यूटी के वक्त एक गाने पर पुलिस वर्दी में डांस करता नजर आ रहा है. डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाचने वाले एसआई और वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला आसनसोल के हीरापुर पुलिस स्टेशन का है. वायरल वीडियो में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण सदन मंडल बॉलीवुड फिल्म मासूम के गाने ‘टुकुर-टुकुर देखते हो क्या’ पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कुछ महिला पुलिसकर्मी भी वीडियो में नजर आ रही है, जो तालियां बजा रही हैं.

मंडल का 30 नवंबर को ही हीरापुर पुलिस स्टेशन से चित्तरंजन पुलिस थाने में ट्रांसफर हुआ था. सूत्रों के मुताबिक मोंडल के हीरापुर स्टेशन में तैनाती के आखिरी दिन के अवसर पर उनके एक साथी पुलिसकर्मी ने उन्हें डांस करके दिखाने की सिफारिश की थी. साथी की बात मोंडल ने खुशी-खुशी मान ली और वे जमकर थिरके.

इस पूरे मामले पर एक अन्य आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मामले जनता की निगाहों पुलिस की छवि को खराब करते हैं. ड्यूटी के दौरान हमें अनुशासन बरतने की जरूरत है.

Share This Video


Download

  
Report form