The danger of many states has increased due to the Ockhi Cyclone, see when it comes, to what extent does terror happen?
मुंबई। जिस एक खतरे से कई राज्यों की चिंताएं बढ़ी हुई हैं, देखिए जब वो आता है तो दहशत किस हद तक होती है। गुजरात के संभात की खाड़ी की ओर बढ़ रहे ओखी तूफान का प्रलय भयंकर हो सकता है, लेकिन आपसी सूझबूझ से इससे नुकसान कम किया जा सकता है। मौसम विभाग की तरफ से आशंका जताई गई थी की आज यानि 6 दिसंबर को ओखी गुजरात की सीमा में नुकसान पहुंचाएगा। कल मुंबई में समुंद्र के किनारे ना जाने का अलर्ट दिया गया था तो ओखी का असर मुंबई और महाराष्ट्र के दूसरे तटीय इलाकों में भी दिखने की बात कही गई थी। ऐहतियात के तौर पर मुंबई के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ओखी तूफान अब गुजरात के खंभात में की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा है। ऐसी परिस्थिती में ये दुर्लभ वीडियो आपको ये समझने में मदद करेगा कि ये तूफान किस तरह प्राकृतिक भाषाओं से भांपा जा सकता है। इस वीडियो को गौर से देखिए किस तरह से समुंद्र के किनारे जाना ऐसे में खतरनाक साबित हो सकता है? आपको मौसम विभाग की चेतावनियां भी गंभीरता से लेने की जरूरत है।