A few days ago, a girl who had died of hospital negligence at the Fortis Hospital in Gurgaum, Adi had said goodbye to the world. After which in this case new disclosures are happening after one. Jayant Singh's father claimed that the hospital administration had offered cash of Rs 25 lakh to prevent them from taking any legal action. He said that not only did senior members of the Fortis Hospital agree to see the whole bill and even offered him money to prevent the ongoing social media campaign against the hospital. This is what the girl's father has told.
गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल में कुछ दिनों पहले अस्पताल की लापरवाही से मौत का शिकार हुई लड़की आद्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया था । जिसके बाद इस मामले में एक के बाद नए खुलासे हो रहे है। के पिता जयंत सिंह ने दावा किया है कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें किसी भी कानूनी कार्रवाई करने से रोकने के लिए 25 लाख रुपये नकदी की पेशकश की थी। उन्होंने बताया कि न केवल फोर्टिस हॉस्पिटल के वरिष्ठ सदस्यों ने पूरे बिल को देखने की सहमति जताई यहां तक कि अस्पताल के खिलाफ चल रहे सोशल मीडिया अभियान को रोकने के लिए उसने उन्हें पैसे भी देने की पेशकश की। ये बात बच्ची के पिता ने बताई है ।