Patna: Minor की शादी हुई 40 साल के आदमी से और फिर ससुर ने बहू के साथ किया गंदा काम । वनइंडिया हिंदी

Views 15

Bihar's Patna, a minor was forced to marry an old man. At the age of time the child has time to play She was given the responsibility of the forced family. Where she reached her in-laws after marriage, her father-in-law had become a victim of a bad look. After a few days of marriage, father-in-law started misbehaving with her. When this information was reported to her husband, she also went to Madhya Pradesh after making an excuse to turn out and fled to Satna station where she was absconding and absconded. After which the girl wandered, reached the police station.

बिहार के पटना में एक नाबालिग का जबरदस्ती अधेड़ उम्र के व्यक्ति से विवाह करा दिया गया । जिस उम्र में बच्चे का खेलने-कूदने का समय होता है, उसी उम्र में उसे जबरदस्ती परिवार की जिम्मेदारी दे दी गई। जहां शादी के बाद वह अपने ससुराल पहुंची तो ससुर की हवसी नजर की शिकार हो गई। शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुर धोखे से उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। जब इस बात की जानकारी उसके पति को हुई तो उसने भी बहाना बनाते हुए बाहर घुमाने की बात कर मध्य प्रदेश ले गया जहां सतना स्टेशन पर उसे लावारिस अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद वो लड़की भटकते हुए पुलिस थाने पहुंची ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS