Rahul Gandhi की नीच कांड पर कार्रवाई, Mani Shankar Aiyar Suspend। वनइंडिया हिंदी

Views 238

Rahul Gandhi has already set a master stroke before becoming Congress President. After a political dispute arising out of Prime Minister Narendra Modi's "lowly" and "rude", the party has suspended Mani Shankar Aiyar from the primary membership of the Congress. The suspension of Iyer is being termed as the masterstroke of the Congress, The Bharatiya Janata Party (BJP) has tried to demolish the entire issue in Gujarat before it has been demolished. Also, this action is being seen as Rahul Gandhi's debut in the Congress. And Rahul has overwhelmed all BJP's hopes.

राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले ही एक मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच' और 'असभ्य' बताए जाने के बाद पैदा हुए सियासी विवाद के बाद पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।अय्यर के निलंबन को कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक करार दिया जा रहा है, जिसने इस पूरे मामले को गुजरात में चुनावी मुद्दा बनाने की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की कोशिश को परवान चढ़ने से पहले ही ध्वस्त कर दिया है। साथ ही इस एक्शन को कांग्रेस में राहुल गांधी के आगाज के रूप में देखा जा रहा है। और राहुल ने बीजेपी की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS